नया ज्ञान जीवन का आधार। हिंदी एजुकेशनल स्टडी मैटेरियल और हिन्दी भाषा में ज्ञान- विज्ञान और मनोरंजन की वेबसाइट
इस ब्लॉग की सदस्यता लें
यह ब्लॉग खोजें
MCQ hindi pad parichayCBSE Class 10 Hindi A व्याकरण पद परिचय | New pattern hindi pad parichay 2021
CMCQ CBSE Class 10 Hindi A व्याकरण पद परिचय | New pattern hindi pad parichay 2021
CBSE Class 10 Hindi A व्याकरण पद परिचय
पद परिचय का अर्थ— जब किसी वाक्य में कोई शब्द आता है। जैसे— ज्ञान स्कूल जाता है। तो यहां पर हर शब्द व्याकरण का नियम के पालन करते हैं। ज्ञान यहां पर नामवाला शब्द है। वाक्य में आने से ये शब्द पद कहलााता है। इस पद का अपना व्याकरण के नियम के आधार पर परिचय है। जब इसके बारे में हम व्याकरणिक नियमों के बारे में बातएंगे तो ये बताना ही पद परिचय है।
ज्ञान पद का परिचय इस तरह से देंगे—
ज्ञान एक पद के रूप में इस वाक्य में आया है। संज्ञा के रूप में आया है। यानि व्यक्तिवाचक संज्ञा,एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक इसका पद परिचय है।
पद का शब्द की परिभाषा—
पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार वाक्य में प्रयोग होता है तो उसे पद कहते हैं।
पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।
आइए सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 (CBSE BOARD CLASS 10) में इस टॉपिक से संबंधित MCQ बहुविकल्पी प्रश्नों को साल्व करें।
पद परिचय सीबीएसई क्लास 10 हिन्दी अ पठ्यक्रम में 4 अंक का MCQ बहुविकल्पी प्रश्न पूछा जाएगा।
1.
मनुष्य
ने आज ज्ञान—विज्ञान में महत्वपूर्ण विकास किया है। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
ii. व्यक्तिवाचक, बहुवचन,पुल्लिंग, कर्ताकारक
iii. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
iv. व्यक्तिवाचक, एकवचन,पुल्लिंग, कर्ताकारक
2. भूषण वीर रस के प्रसिद्ध कवि थे। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
ii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
iii. जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
iv. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन,पुल्लिंग, कर्ताकारक
ii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
3. धीरे—धीरे जाओ और बाजार से कॉपी लेकर आओ। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i.
क्रिया
विशेषण, धीरे—धीरे क्रिया की विशेषता
ii. समानाधिकरण अविकारी शब्द
iii. सर्वनाम, एकवचन
iv. रीतिवाचक क्रिया विशेषण, धीरे—धीरे क्रिया की विशेषता
4. बालगोबिन भगत साधु थे। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
ii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
iii. जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक
iv. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
iv. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ताकारक
5. खीरा लजीज होता है। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
ii. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग
iii. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
iv. व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग
i. जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
6. चिड़िया छत पर बैठी थी। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i. अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग
ii. सकर्मक क्रिया ,बहुवचन, स्त्रीलिंग
iii. अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग
iv. सकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग
i. अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग
MCQ CBSE Class 10 hindi
7. अपने घर वह जाएगा। वाक्य में रेखांकित पद का पद—परिचय बताइए।
i.
निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन
ii. निजवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन
iii. प्रथम पुरुष सर्वनाम, स्त्रीलिंग, एकवचन
iv. प्रथम पुरुष सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन