(A) क्रोध (B) भय (C) विस्मय (D)जुगुप्सा
Q.2: ‘भाव जिसके हदय में रहते है’ उसे कहते है ?
(A)आश्रय(B)आलंबन (C) उद्दीपन (D)आलंबन जन्य उद्दीपन
Q.3: किस रस को रसराज कहाजाता है ?
(A)वीर रस(B)हास्य रस (C)श्रृंगार रस (D)शांत रस
Q.4: मन रे तन कागद का पुतला ।
लागै बूँद बिनसि जाय छिन में,
गरब करे क्या इतना ।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A)भक्ति रस (B)श्रृंगार रस (C) करुण रस (D)शांत रस
Q.5: करुण रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A)हास्य (B)उत्साह (C)शोक (D)रति
Q.6: शान्त रस का स्थायी भाव है ?
(A)निर्वेद(B) रति (C) श्रृंगार (D)ग्लानि
Q.7: जुगुप्सा का स्थायी भाव है ?
(A)रौद्र रस(B)वीभत्स रस (C)अद्भुत रस (D)करुण रस
Q.8: वीर रस का स्थायी भाव है ?
(A)रति (B)उत्साह (C) अद्भुत (D)क्रोध
Q.9: विस्मय स्थायी भाव किस रस से संम्बंध रखता है ?
(A)हास्य (B)शान्त (C) अद्भुत (D)वीभत्स
Q.10: रस कितने प्रकार के होते है कृपया शास्त्रीय दृष्टि के अनुसार बताइये ?
(A)11 (B)9 (C)10 (D)12
Q.11: तुलसी और सूर की रचनाओं के आधार पर रस कितने प्रकार होते हैं ?
(A) 11 (B) 19 (C) 10 (D) 12
Q.12: संचारी भावो की संख्या कितनी हैं ?
(A) 9 (B) 33 (C)100 (D) 10
Q.13: वितर्क निम्न में से क्या है ?
(A) अनुभाव (B) संचारी भाव (C) उद्दीपन विभाव (D) आंलबन विभाव
Q.14: स्वेद निम्न में से क्या है ?
(A) अनुभाव (B) संचारी भाव (C) उद्दीपन विभाव (D) आंलबन विभाव
Q.15: मरण निम्न में से क्या है ?
(A) आलंबन विभाव (B) उद्दीपन विभाव (C) अनुभाव (D) संचारी भाव
Q.16: स्तंभ निम्न में किस तरह का भाव है ?
(A) आलंबन विभाव (B) उद्दीपन विभाव (C) अनुभाव (D) संचारी भाव
Q.17: रोमांच निम्न में किस तरह का भाव है ?
(A) आलंबन विभाव (B) उद्दीपन विभाव (C) अनुभाव (D) संचारी भाव
Q.18: श्रम निम्न में किस तरह का भाव है ?
(A) संचारी भाव (B) अनुभाव (C) आलंबन विभाव (D) उद्दीपन विभाव
Q.19: उत्सुकता निम्न में किस तरह का भाव है ?
(A) अनुभाव (B) संचारी भाव (C) आलंबन विभाव (D) उद्दीपन विभाव
Q.20: निम्न भाव में से उद्दीपन विभाव कौन सा है ?
(A) अवहित्था (B) गर्व (C) अश्रु (D) रमणीक उद्यान
Q.21: निम्न भाव में से संचारी भाव कौन सा है ?
(A)निद्रा(B)प्रलय (C)कम्प (D)एकांत स्थल
Q.22:अमर्ष क्या है ?
(A) एक काव्य दोष(B)एक संचारी भाव
(C)एक काव्य गुण (D)एक अलंकार
Q.23:किस भाव की परिपक्व अवस्था को रस कहा जाता है ?
(A)अनुभाव (B)विभाव
(C)संचारी भाव (D)स्थायी भाव
Q.24:उन्माद क्या है ?
(A)अनुभाव (B)संचारी भाव
(C)उद्दीपन विभाव (D)आलंबन विभाव
Q.25:जड़ता क्या है ?
(A)संचारी भाव (B)उद्दीपन विभाव
(C)अनुभाव (D)आलंबन विभाव
Q.26:उस काल मारे क्रोध के , तन कांपने उसका लगा ।
मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।
इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?
(A)करुण रस(B)अद्भुत रस (C)रौद्र रस (D)वीर रस
Q.27:प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है,
दुख जलनिधि डूबी का सहारा कहाँ है
इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?
(A)वीर रस(B)करुण रस (C)अद्भुत रस (D)रौद्र रस
Q.28:मन की उतप्त वेदना, मन ही मन में बहती थी।
चुप रहकर अंतर्मन में कुछ कुछ मौन व्यथा कहती थी।।
इन पंक्तियों में कौन सा रस है ?
(A)शांत रस(B)वत्सल रस (C) रौद्र रस (D) करुण रस
Q.29:रामधारी सिंह ‘दिनकर’ किस रस के कवि मुख्यतः माने जाते है ?
(A)रौद्र रस(B)करुण रस (C) श्रृंगार रस (D) वीर रस
Q.30: मेरे तो गिरिधर गोपाल दुसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।।
इस पंक्तियो कौन-सा रस है ?
(A) हास्य रस(B) करूण रस (C) श्रृंगार रस (D) शांत रस
[Program finished]
0 Comments